जैसलमेर 6 जून की ताजा खबर ....

जैसलमेर जिला परिषद की बैठक में जिले मे पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुधारें 
जैसलमेर 
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर की अध्यक्षता में बुधवार को डी.आर.डी.ए. सभागार में सम्पन्न हुई जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत आपूर्ति े साथ ही विभिन्न विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा की गई। इसे साथ ही जन समस्याओं पर भी चर्चा की जाकर अधिकारियों को निराकरण करने े निदेर्श दिए गए। बैठक में जिला कलक्टर शुचि त्यागी, पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पंचायत समिति जैसलमेर े प्रधान मूलाराम चौधरी, सांकड़ा प्रधान वहीदुल्ला मेहर े साथ ही जिला परिषद सदस्यगण एवं जिलाधिकारी उपिस्थत थे। 
पेयजल े प्रति बरतें गंभीरता 
जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने पेयजल एवं विद्युत विभाग े अधिकारियों को निदेर्श दिए कि वे संवेदनशीलता े साथ जन समस्याओं को सुनकर लोगों को समय पर पीने े पानी े साथ ही सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करें। उन्होंने अधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाकर आमजन को राहत पहुंचाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने खानपुरा एवं खुमानसर में भीलों की ढांणी में सात दिन में घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी करने े निदेर्श दिए। 
उन्होंने जलदाय विभाग े अधिकारियों को निदेर्श दिए कि जिन गांवों व ढाँणियों में अच्छे प्रेशर से पानी नहीं जा रहा हैं ऐसे स्थानों को चिहि्नत कर आवश्यकतानुसार बुस्टिंग सिस्टम लगाने की व्यवस्था करें ताकि लोगों को पूरा पानी मिल से। बैठक में अधिकांश सदस्यों ने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारु नहीं होने संबंधी बात कही, इस पर जिला प्रमुख ने भी जलदाय विभाग े अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए निदेर्श दिए कि वे गर्मी े मौसम में फिल्ड में भ्रमण कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराऍं। 
कृषक मित्रों का करें चयन 
जिला प्रमुख ने सम एवं जैसलमेर ब्लॉक क्षेत्र में जहां-जहां हैण्डपम्प है उने मरम्मत े लिए अलग से टीम गठित करने या ठे पर मरम्मत कार्य करवाने की व्यवस्था करने े निदेर्श दिये। उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निदेर्श दिये कि वे कृषक मित्र े चयन की कार्यवाही ग्रामसभाओं े माध्यम से कराऍं। 
जरूरतमन्दों को दें रोजगार 
जिला प्रमुख ने महानरेगा की चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में लोगों को रोजगार मिले इसे लिए विकास अधिकारी ग्रामपंचायतवार अतिरिक्त प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि कायोर को स्वीकृत करवाया जा सें। उन्होंने बताया कि आम नागरिक को रोजगार प्राप्त करने े संबंध में पूर्ण जानकारी नहीं होने े कारण वह रोजगार े लिए प्रपत्र 6 समय पर नहीं भरता हैं। उन्होंने बांसवाड़ा व डूंगरपुर का उदाहरण देते हुए बताया कि इन जिलों में ग्रामपंचायतवार अभियान चला कर लोगों से रोजगार े आवेदन भरवाए गये इसलिये जैसलमेर में भी पंचायतवार अभियान चला कर लोगों से रोजगार े लिए आवेदन भरवाए जाऍं। 
समस्याओं का निस्तारण जल्द करें, अनुपालना रिपोर्ट दें 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जिलाधिकारियों को निदेर्श दिए कि जिला परिषद की बैठक में सदस्यों द्वारा जो समस्याएं रखी जाती हैं उसका सवोर्च्च प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंने जिन विभागों द्वारा अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की उसे भी गंभीरता से लिया एवं सभी अधिकारियों को निदेर्श दिए कि वे बैठक से पूर्व अनुपालना रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 
उपनिवेशन गतिविधियों में लाएं पारदर्शिता 
जिला कलक्टर ने उपायुक्त उपनिवेशन को निदेर्श दिए कि वे उपनिवेशन विभाग की कार्यप्रणाली में पूर्ण पारदर्शिता लाऍं एवं हिदायत दी कि जिन आवंटियों ने संपूर्ण किश्ते जमा करवा दी हैं उन्हें समय पर खातेदारी अधिकार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी े खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। 
टैंकरों से करें पेयजल परिवहन 
जिला कलक्टर त्यागी ने जिले में टैंकरों से हो रहे पेयजल परिवहन की समस्या करते हुए जलदाय विभाग े अधिकारियों को निदेर्श दिए कि वे संबंधित ग्रामपंचायतों े सरपंचों से पेयजल समस्याग्रस्त गांवों व ढांणियों की सूची प्राप्त कर पेयजल परिवहन की व्यवस्था करें एवं इसकी प्रभावी मॉनेटरिंग करें। उन्होंने विकास अधिकारियों को भी इस कार्य में पूर्ण सहयोग देने े निदेर्श दिए। उन्होंने पेयजल परिवहन े समय सारणी े बारे में भी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने े निदेर्श दिये। 
सुव्यविस्थत ढंग से करें हड्डी संग्रहण 
जिला कलक्टर ने तीनों विकास अधिकारियों को निदेर्श दिये कि वे मृत पशुओं े नष्टीकरण े लिए ग्रामपंचायत े माध्यम से स्थान का चिहि्नकरण कर पुख्ता कार्यवाही करायें एवं साथ ही जिस ठेदार को हड्डी का ठेका दिया जाता हैं उसे निदेर्शित किया जायें कि बंद बाड़े में हडि्डयों को संग्रहित करें। 
मंजूरीशुदा काम समय पर करें, विद्युतीकरण पर ध्यान दें 
पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने बीएडीपी योजना में विद्युतीकरण े स्वीकृत कार्य समय पर चालु नहीं करने पर चिंता व्यक्त की एवं कहा कि इस प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पांचे का तला में ढांणियों को इसी माह विद्युतीकरण करने े निदेर्श दिये। इसे साथ ही जो जी.एस.एस स्वीकृत है उन कायोर को भी तीव्र गति से पूर्ण कराने पर जोर दिया। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत े.एस.राठौड़ को निदेर्श दिये कि वे बीएडीपी े कायोर को समय पर पूरा करें। 
गांवों में करें सामान्य आवंटन 
पोकरण विधायक ने बैठक में उपायुक्त उपनिवेशन रामावतार मीणा को कहा कि जिन गांवों में आवंटन नहीं हुआ है ऐसे गांवों में विशेष आवंटन की कार्यवाही नहीं करें। उन्होंने जैसलमेर, रामगढ़, नाचना, मोहनगढ़ में कैम्प लगा कर जिन किसानों ने संपूर्ण किश्तें जमा करवा दी हैं उन्हें खातेदारी का अधिकार प्रदान करें। पोकरण विधायक ने कहा कि सरकार ने पेयजल परिवहन की पुख्ता व्यवस्था की हैं इसलिये अधिकारी जनप्रतिनिधियों े सहयोग से टैंकरों से लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते। 
जनसमस्याओं का प्रभावी निस्तारण जरूरी 
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि उपनिवेशन क्षेत्र े जिन गांवों में रकबाराज है ऐसे गांवों में प्राथमिकता े आधार पर पात्र लोगों को सामान्य आवंटन े तहत मुरब्बे आंवटित करें। उन्होंने सुल्ताना जीएसएस कार्य को शीघ्र करवाने े साथ ही विद्युत लाईन खींचने का कार्य भी तीव्र गति से कराने पर जोर दिया। उन्होंने जिले में पेयजल समस्याग्रस्त गांवों में पेयजल आपूर्ति करने े साथ ही जिन ठेदारों को टैंकरों से पानी सप्लाई करने का ठेका दिया है उनकी प्रभावी मॉनेटरिंग करने े साथ ही जहां पर भी टैंकर डाला जाता हैं वहां े मौजीज व्यिक्त या सरपंच अथवा वाडर्पंचा से प्रमाणित करवाने की आवश्यकता जतायी। 
नलकूप खोदें, बिजली उपकरण मंगवाएं 
पंचायत समिति जैसलमेर े प्रधान मूलाराम चौधरी ने रूपसी में जी.एल.आर में पानी आपूर्ति कराने, जो नलकूप स्वीकृत हुए हैं उनको शीघ्र ही खुदवाने की कार्यवाही करने की बात कही। उन्होंने विद्युत विभाग े अधिकारियों को कहा कि विद्युत कनेक्शन े संबंध में उपकरण की उपलब्धता शीघ्र कराएं ताकि लोगों को समय पर बिजली कनेक्शन मिल सें। सांकड़ा समिति े प्रधान वहीदुल्ला मेहर ने पोकरण क्षेत्र में मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना में जिन लोगों ने डिमाण्ड राशि जमा करादी हैं उन्हें घरेलू विद्युत कनेक्शन शीघ्र ही जारी कराने पर जोर दिया। 
सीईओ उज्जवल ने दी जानकारी 
जिला परिषद े मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल ने बैठक में विभागीय अनुपालना रिपोर्ट का पठन करते हुए एजेण्डेवार विभागीय बिन्दुओं को रखा। उन्होंने जिला परिषद की स्थाई समितियों की बैठक में संबंधित विभाग े अधिकारियों को अनिवार्य रुप से उपिस्थत होने े निदेर्श दिए। 
पेयजल, महानरेगा पर जोर 
बैठक में जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुनीता भाटी ने कराड़ा में बकाया कृषि कनेक्शन जारी करने, भीखसर, देवड़ा, मण्डाई, लखमणों की बस्ती में पेयजल आपूर्ति कराने, महानरेगा में जिन कायोर को प्लान में लिया गया हैं उनकी तकनीकी एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कराने की आवश्यकता जताई। समिति सदस्य रशीद मोहम्मद ने जिन ठेदारों को पेयजल परिवहन का ठेका दिया गया हैं उने फोन नम्बर सदस्यगणों व सरपंचों को उपलब्ध कराने की सलाह दी ताकि जरूरत पड़ने पर पानी का टैंकर मंगवाया जा सें। उन्होंने औढ़ाणिया े विद्युत लाईन का कार्य शीघ्र करवाने की आवश्यकता जताई। 
बैठक में समिति सदस्य श्रीमती किरण कँवर, मनोहरसिंह अड़बाला, डूंगरसिंह, छोगाराम, दीपाराम ने जिले में हो रही चोरियों की रोकथाम े लिए पुलिस द्वारा पुख्ता कार्यवाही कराने की आवश्यकता जताई। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों े बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

कन्या भ्रूण हत्या पर सख्ती से पाबंदी सुनिश्चित हो 

जैसलमेर, 
स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में खण्ड जैसलमेर की एएनएम व प्रशिक्षित दाइयों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.पी.सिंह ने की। डॉ. सिंह ने बैठक में उपिस्थत एएनएम व प्रशिक्षित दाइयों को बताया कि कन्या भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध है। गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण करना दण्डनीय अपराध है । अतः अपने कार्यक्षेत्र में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम,1994 का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा क्षेत्र में कन्या भ्रूण हत्या व लिंग परीक्षण होने संबंधी सूचना अविलम्ब उच्चाधिकारियों को दें, जिससे इस जघन्य अपराध पर अंकुश लगाया जा से । उन्होंने एएनएम को गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी करवाने जाते समय पहचान पत्र साथ ले जाने की जानकारी देने की बात कही तथा खण्ड क्षेत्र में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने तथा परिवार कल्याण, टीकाकरण आदि विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों े प्रभावी क्रियान्वयन करने एवं कार्ययोजना अनुरूप मासिक निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलिब्ध अर्जित करने े निर्देश दिये। 
उन्होंने लू तापघात, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों की रोकथाम े लिए एएनएम एवं आशा सहयोगिनियों े माघ्यम से आमजन को स्वास्थ्य े प्रति जागरूक करने एवं विभागीय गतिविधियों एवं कार्यक्रमों े बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने े निर्देश दिये । इस अवसर पर जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक रेणु भाटी एवं खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जैसलमेर मोहम्मद फारूख भी उपिस्थत थे। 

प्रभारी मंत्री हेमाराम चौधरी सोमवार को जन सुविधा केन्द्रों का करेगें शिलान्यास 
शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह 
जैसलमेर 
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर आमजन की सुविधा े लिए जिला कलक्टर कार्यालय एवं जिला परिषद में 25-25 लाख रुपए लागत से जन सुविधा ेन्द्रों का निर्माण किया जाएगा। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि जिले े प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेशन एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी सोमवार 11 जून को इन जन सुविधा ेन्द्रों का शिलान्यास करेगें। शिलान्यास समारोह े संबंध में शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम रखा गया है। 
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर शिलान्यास समारोह कार्यक्रम े संबंध में समय पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने े लिए अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं एवं साथ ही निदेर्शित किया हैं कि वे उन्हें सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी े साथ निर्वहन करें। जिला कलक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश े अनुसार विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर को पूनम स्टेडियम में मंच ,टैंट,माईक, पानी आदि व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया हैं। इसी प्रकार सहायक अभियंता जिला परिषद को शिलान्यास पटि्टका आदि की व्यवस्था का, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर व प्रवर्तन निरीक्षक रसद विभाग को जनप्रतिनिधियों े लिए खानपान की व्यवस्था का, वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद को जनप्रतिनिघियों े आने व जाने े टी.ए. व डी.ए. का जिम्मा सौंपा गया हैं। इसी प्रकार जिला सूचना एवं जन सम्पकर अधिकारी को राज्य सरकार की उपलिब्धयों े संबंध में प्रदर्शनी लगाने का, पंचायत समिति सम े विकास अधिकारी को जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण-पत्र वितरण करने का दायित्व सौंपा गया हैं। समारोह स्थल पर पुलिस विभाग द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने े लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता लगाया जाएगा। जिला कलक्टर े आदेश े अनुसार समारोह में पंचायत समितिवार जनप्रतिनिधियों जैसे पंचायत समिति सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों ,सरपंचों एवं वाडर्पंचों आदि को लाने की व्यवस्था संबंधित पंचायत समिति े विकास अधिकारी करेगें एवं इसे साथ ही वे कार्यक्रम स्थल पर उनको निश्चित स्थान पर बैठाने की व्यवस्था करेगें। कार्यक्रम में उपिस्थत होने वाले जनप्रतिनिधियों को भोजन े पैेट्स भी संबंधित अधिकारी े माध्यम से उपलब्ध कराऍं जाएगें। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने तीनों विकास अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि वे समारोह सफल बनाने एवं व्यवस्थाओं को सुव्यविस्थत ढंग से बनाए रखने े लिए अपने स्तर से पर्याप्त मात्रा में स्टाफ व ग्रामसेवकों की उपिस्थति सुनिश्चित रखें। आदेशानुसार पूनम स्टेडियम जैसलमेर में वाहनों े पाकिर्ग की व्यवस्था यातायात पुलिस द्वारा की जाएगी। उन्होंने आदेशित किया है कि अधिकारीगण उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन तत्काल प्रारंभ कर समय से पूर्व समस्त व्यवस्थाऍं सुनिश्चित कर उसकी पालना उन्हें एवं जिला प्रमुख को व्यिक्तशः प्रस्तुत करें। समस्त कार्यक्रम े नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेव सिंह उज्जवल होंगे। 

अनिल पण्ड्या ने जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर का पदभार संभाला 

जैसलमेर
अनिल पण्ड्या ने हाल ही में जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर का पदभार मनीष कुमार शर्मा से संभाल लिया है। मनीष कुमार शर्मा का स्थानान्तरण बाड़मेर जिला परिवहन अधिकारी े पद पर हुआ है। नवनियुक्त जिला परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने बताया कि जिले में ओवरलोड एवं ओवरक्रॉउडिंग करने वाले वाहनों े खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसे साथ ही बिना पंजीयन एवं बिना कर चुकाए घूमने वाले वाहनों े खिलाफ भी पुलिस एवं प्रशासन े साथ मिल कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 
वृत कल्याण, नशा मुक्ति योजनान्तर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित 
जैसलमेर, 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वृद्घ व्यिक्तयों े कल्याणार्थ तथा नशे की दुष्प्रवृत्ति की रोकथाम े लिए स्वयंसेवी संस्थाओं े माध्यम से संचालित की जाने वाली योजनाओं े संबंध में प्रस्ताव 9 जून, 2012 तक आमंत्रित किए गये हैं। प्रस्ताव भारत सरकार े निर्धारित प्रारूप में निर्धारित दस्तावेजों े साथ आवेदन करना होगा। सहायक निदेशक हिम्मत सिंह कविया ने बताया कि इस योजना की विस्तृत जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सोसियल जस्टीस डॉट निक डॉट इन पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाऍं निर्धारित प्रारुप में आवेदन मय निरीक्षण रिपोर्ट तीन प्रतियों में बजट एस्टीमेंट, विधान नियमावली, कार्यकारिणी की नवीनतम सूची, लाभानिवतों /स्टाफ की सूची, किरायानामे का पंजीकरण प्रमाण-पत्र ,तीन वषोर की प्रगति एवं ऑडिट रिपोर्ट े साथ पेश करें। उन्होंने बताया कि इच्छुक संस्थाऍं प्रस्ताव तैयार कर सहायक निदेशक,समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गांधी कॉलोनी जैसलमेर में 9 जून, 2012 तक जमा कराने होंगे। इन प्रस्तावों को निदेशालय े माध्यम से भारत सरकार को निर्धारित समयावधि में भिजवाया जाएगा। 

सहयोग योजना एवं विधवा विवाह योजना का लाभ लेने का आह्वान 

जैसलमेर, 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग े सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने विभाग की सहयोग योजना तथा विधवा विवाह योजना का पूरा-पूरा लाभ लेने का आह्वान किया है। 
सहयोग योजना 
सहायक निदेशक कविया ने बताया कि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बी.पी.एल.) परिवारों की पुत्रियों की शादी े अवसर पर अनुग्रह राशि प्रदान किये जाने की सहयोग योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित है। 
योजना े अन्तर्गत आवेदक गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापनकत्तार हो तथा बीपीएल सेंसस 2002 े अन्तर्गत बीपीएल चयनित होना जरूरी है। इस हेतु उसे बीपीएल चयनित होने का प्रमाण पत्र देना होगा। 
उन्होंने जानकारी दी कि इसे साथ ही विवाह योग्य कन्या की उम्र 18 वर्ष व वर की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं हो। योजनान्तर्गत कन्याओं े विवाह पर 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना में दसवीं उत्तीर्ण कन्याओं े विवाह पर 5 हजार व स्नातक उत्तीर्ण कन्याओं े विवाह पर 10 हजार अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है। कविया ने बताय कि बीपीएल परिवारों े समान ही आस्था काडर्धारी परिवारों की कन्याओं े विवाह पर योजनान्तर्गत सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। योजनान्तर्गत अधिकतम 2 कन्याओं े विवाह तक सहायता राशि देय है। 
विधवा विवाह उपहार योजना 
सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने विधवा विवाह उपहार योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान पेंशन नियमों में हकदार विधवा महिला शादी करती है तो उसे शादी े मौे पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विधवा विवाह उपहार योजना नियम-2007 े अन्तर्गत आवेदिका को रुपये 15 हजार राशि का भुगतान किया जाता है। इस योजना का लाभ पाने े लिए जरूरी है कि आवेदिका विधवा हो तथा वैधव्यतापूर्ण जीवन व्यतीत कर रही हो। विधवा की आयु 18 वर्ष से कम एवं 50 वर्ष से अधिक न हो तथा वह राजस्थान की मूल निवासी हो। यह भी आवश्यक है कि विधवा पेंशन नियमों े अन्तर्गत विधवा पेंशन प्राप्त करने की पात्रता रखती हो। कविता ने बताया कि इसे लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र विवाह े एक माह की अवधि में प्रस्तुत किया जा सकता। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की कई ऐसी योजनाएं हैं जो लोगों का जीवन सँवार रही हैं। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top