जन सुविधा भवनों का शिलान्यास 11 को
बाडमेर,
प्रशीक्षण स्थगित
बाडमेर,
पंचायत समिति बाडमेर में पीडीएस की विभिन्न योजनाओं के तहत कम्प्यूटराईज्ड राशन कार्ड बनाने हेतु 9 जून को आयोजित प्रिशक्षण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी ने बताया कि आगामी प्रिशक्षण कार्यक्रम की सूचना अलग से दी जाएगी।
जालीपा सैन्य छावनी द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
बाडमेर,
जालीपा सैन्य छावनी के तत्वाघान में 4 से 10 जून तक सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में गुरूवार को भव्य मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। जालीपा छावनी के स्टेशन कमाण्डर ने बताया कि मोटर साइकिल रैली में लगभग 40 मोटर साइकिल सवारों द्वारा जालीपा सैन्य छावनी से बाडमेर शहर के प्रमुख मार्गो में जागरूकता अभियान चलाया जाकर सडक सुरक्षा के संबंध मे जानकारी दी जाएगी।
इन्द्रोई में जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल 12 को
बाडमेर,
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान द्वारा रामसर तहसील के इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन 12 जून को किया जाएगा। चौपाल की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर द्वारा खुली जन सुनवाई भी की जाएगी। जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रत्येक चौपाल मे संबंधिंत ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं तथा अभियोगों का मौके पर ही निस्तारण करने हेतु क्षेत्र के संबंधित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण, पशु पालन, कृशि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद विभाग के अधिकारियों के साथ साथ संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं पटवार मण्डल के सभी पटवारी तथा ग्राम सेवक आवश्यक रूप से उपस्थित होंगे। उन्होने बताया कि चौपाल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियां, पशु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, रसद वितरण व्यवस्था, कार्मिकों की उपस्थिति, पोशाहार वितरण, विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवता एवं कार्यरत श्रमिकों की उपस्थिति, समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आदि पर प्रत्येक ग्रामवार चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि 15 जून पचपदरा तहसील के ग्राम पंचायत कीटनोद, 22 जून को सिवाना तहसील के अजीत तथा 29 जून को बायतु तहसील के पुनियों को तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
बैठक आज
बाडमेर,
औद्योगिक इकाईयों द्वारा लूनी नदी में रसायनिक पानी छोडे जाने की रोकथाम के संबंध में विचार विमशर हेतु जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन गुरूवार सायं 4.00 बजे जिला कार्यालय में किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें