अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, एक गिरफ्तार
बालोतरा
पुलिस ने मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे चंडीगढ़ हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ट्रक से अवैध शराब के 962 कार्टन बरामद हुए, जिनकी बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है।
थानाधिकारी दलपतसिंह भाटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशन में मादक पदार्थों व अवैध तस्करी के रोकथाम व धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। इसको लेकर मुखबिर से इत्तला मिली की अवैध शराब से भरा ट्रक आ रहा है। इस पर पुलिस टीम ने मेगा हाई-वे बाइपास पर सांकरणा बेरा क्षेत्र में नाकाबंदी की। इस दौरान आईमाता होटल के पास ट्रक रुकवाकर चैक किया तो अंदर चने के छिलकों की बोरियों के नीचे अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक चालक हुकमाराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी किसने का तला बाटाडू को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक अन्य साथी बाबूलाल पुत्र तेजाराम जाट निवासी बाटाडू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बुधवार को हुकमाराम को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें