नहीं मिली राहत,गृह मंत्री पर चलता रहेगा केस
चेन्नई।
चिदंबरम पर लगा था धांधली का आरोप
राजा ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए चिदंबरम की जीत को अवैध करार देने की मांग की थी। राजा ने आरोप लगाया था कि चिदंबरम और उनके सहयोगियों ने मतदान के दौरान धांधली की थी। कन्ननपन थोड़े से अंतर से चुनवा हार गए थे। उन्होंने शिवगंगा खासतौर पर अलानगुडी विधानसभा क्षेत्र में पुर्नमतदान की मांग की थी।
3 हजार 354 वोट से हार गए थे कन्ननपन
राजा को तीन लाख 30 हजार 994 वोट मिले थे जबकि चिदंबरम को तीन लाख 34 हजार 348 वोट मिले थे। इस तरह राजा 3,354 वोट से हार गए थे। राजा का दावा है कि मतगणना के 11 वें,12 वें,13 वेे और 14 वें राउंड वे चिदंबरम से आगे थे लेकिन 15 वें राउंड में वे पीछड़ गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें