प्रेम विवाह : समाजों ने लगाए प्रतिबंध 
कोटा। 
अयाना में पिछले दिनों हुआ अन्तरजातीय विवाह कई परिवारों पर भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने जहां युवक के पूरे समाज का बहिष्कार कर दिया है, वहीं लड़की के समाज ने उसके परिवार को अलग कर दिया है। वाल्मिकी समाज के युवक सूरज ने पड़ौस में रहने वाली बैरवा समाज की लड़की लक्ष्मी से प्रेम विवाह कर लिया था।
दोनों गत 22 अप्रेल को घर से भाग कर जयपुर चले गए, फिर विवाह के बाद गत 26 अप्रेल को कोटा में पुलिस को समर्पण कर दिया। दोनों के विवाह की जानकारी के बाद गांव में विभिन्न समाजों के प्रतिष्ठित लोगों की बैठक हुई, जिसमें वाल्मिकी समाज से गांव में काम नहीं कराने का निर्णय किया और गत 27 अप्रेल को गांव में इसकी मुनादी करवा दी। लड़की के परिजनों से भी दूरियां बना ली गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top