सोनिया से मिले गहलोत 
नई दिल्ली। 
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। गहलोत कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को यहां आए थे। प्रदेश कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बदले जाने की चर्चाओं के बीच गहलोत की मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। करीब पन्द्रह मिनट की इस मुलाकात के बाद गहलोत, 10 जनपथ के बाहर खड़े पत्रकारों से बातचीत किए बिना ही रवाना हो गए।
हालांकि दस जनपथ के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के नेताओं ने इस मुलाकात को औपचारिक बताया। प्रदेश कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर भी कांग्रेस आलाकमान खासी चिन्तित बताई गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रभान भी इस दौरान दिल्ली में थे। इससे पूर्व गहलोत ने यहां केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश से मुलाकात कर प्रदेश को कोयले की पर्याप्त आपूर्ति और ग्रामीण विकास परियोजनाओं विशेषकर बीपीएल परिवारों के लिए हाथ में ली गई मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए अधिकाधिक केन्द्रीय मदद दिलवाने का आग्रह किया है।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने मुुख्यमंत्री गहलोत की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान ग्रामीण आवासीय योजना के अन्तर्गत देश में सबसे अच्छा काम कर रहा है। रमेश ने बताया कि इंदिरा आवास योजना के लिए 45 हजार के स्थान पर प्रति मकान 75 हजार रूपए की सहायता प्रदान करने सम्बन्धित प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भिजवाया है। गहलोत ने ग्रामीण विकास मंत्री को सुझाव दिया कि इंदिरा आवास योजना को मनरेगा के तहत जोड़ दिया जाना चाहिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top