अब होगी नौकरियों की बरसात
अजमेर।
बेरोजगारी की गर्मी में झुलसते युवाओं पर नौकरियों का मानसून अगले सप्ताह मेहरबानहो जाएगा। मानसूनी फुहारों के साथ ही आयोग जून, जुलाई और अगस्त में हर सप्ताह भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करेगा। इस दौरान 1 हजार 797 पदों पर भर्ती होगी। आयोग 14 जून को आरएएस प्री.परीक्षा के आयोजन के साथ ही इस सिलसिले की शुरूआत करेगा। इसके बाद हर सप्ताह परीक्षाओं का आयोजन होगा। यह सिलसिला 29 अगस्त तक लगातार चलेगा। सिर्फ जुलाई में दूसरे व तीसरे सप्ताह में कोई परीक्षा नहीं होगी। प्रदेश में कई सालों से नौकरियों की कमी से जूझ रहे युवाओं के लिए यह राहत भरी बारिश साबित होगी।राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2011 एवं 2012 में एक साल की अवधि में रिकॉर्ड संख्या में भर्तियां की हैं। इनमें भी सर्वाधिक संख्या में अभ्यर्ती परीक्षा में बैठे। अगले ढाई महीनों में हम 29 तरह की परीक्षाओं के जरिए 1797 पदों पर भर्ती करेंगे। प्रति सप्ताह भर्ती परीक्षा का शेड्यूल है। साक्षात्कार भी साथ ही चलते रहेंगे। आयोग में कई सालों से लंबित भर्तियां एक साल में पूरी कर ली गई हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें