युवी स्वस्थ, जल्द लौट सकते हैं मैदान पर 
नई दिल्ली। 
युवराज सिंह के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। पिछले क्रिकेट विश्व कप के हीरो रहे युवी मैदान पर जल्द वापसी कर सकते हैं। युवी की ताजा मेडिकल रिपोर्ट्स से साफ हो गया है कि उन्हें कैंसर से काफी हद तक मुक्ति मिल गई है।उनकी ताजा रिपोट्र्स सोमवार को आई। युवी के स्वस्थ होने की रिपोर्ट से उनका पूरा परिवार खुश है। युवी की पिछली जांच तीन माह पहले अमरीका में हुई थी और इस ताजा जांच से काफी सुधार की पुष्टि हो गई है। युवी ने पिछले सप्ताह बेंगलूरू में करीब पांच दिन नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में बिताए। वहां क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम ने उनकी फिटनेस जांची। युवी और फिटनेस जांच के लिए एनसीए जा सकते हैं। युवी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, गुड डे टुडे, आज मेरी ब्लड रिपोर्ट और स्कैन रिपोर्ट आई। अब मेरी सेहत अच्छी है। सामान्य जीवन बिताने को लेकर मैं बहुत खुश हूं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top