"राउडी राठौड़" को देने होंगे 50 लाख ! 

मुम्बई।
बॉक्स ऑफिस पर सफलता का जश्न मना रही "राउडी राठौड़" की खुशियों पर कानूनी नोटिस की तलवार लटक रही है। हैदराबाद की एक म्यूजक कंपनी ने फिल्म के हिट ट्रैक "चिंताता..." के राइट्स अपने पास होने का दावा किया और प्रोडयूसर संजय लीला भंसाली को कानूनी नोटिस थम दिया है। नोटिस थमाने वाली कंपनी का दावा है कि फिल्म में इस्तेमाल किया गया सुपर हिट ट्रैक "चिंताता..." के राइट्स उनके हैं और भंसाली में बिना राइट्स खरीदे गैरकानूनी तौर पर फिल्म में इस्तेमाल किया है। हालांकि कंपनी ने इस मामले में भंसाली को कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने की जगह आउट-ऑफ-कोर्ट सैटलमेंट की भी पेशकश की है। इसके लिए उसने भंसाली से 50 लाख रूपए मांगे हैं।
फिल्म के साथ नहीं खरीदे म्यूजिक राइट्स
सूत्रों के अनुसार राउडी राठौड़ साउथ की सुपर हिट फिल्म बिक्रमाकुडो की रिमेक है। जब संयज ने इस फिल्म के राइट्स खरीदे तो उन्होने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि इस गाने के राइट्स इस कम्पनी के पास हैं। इस गाने को संगीतकार साजिद-वाजिद ने फिल्म के लिए रिक्रिएट किया। जब ट्रैक तैयार हो मार्केट में आ गया तो आदित्य म्यूजिक ने भंसाली को एक लीगल नोटिस भेजा जिसे लेकार भंसाली यूटीवी के पास पहुंचे। प्रोडक्शन हाउस ने इसकी जिम्मेदारी लेने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि भंसाली को फिल्म तैयार करने के बाद उसकी फर्स्ट कॉपी इस कम्पनी को देनी थी। 
अब भंसाली के पास दो रास्ते थे: 
कोर्ट केस लड़ना या फिर आउट ऑफ कोर्ट सैटलमेंट करना। उन्होंने दूसरा रास्ता चुना और इस कम्पनी को 50 लाख रूपए की रकम देकर मामला रफा-दफा किया। हालांकि इस मामले में आदित्य म्यूजिक और संजय लीला भंसाली दोनों ही कमेंट करने के लिए मौजूद नहीं थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top