"देश को अपमानित कर रहे भूपति-बोपन्ना" 

नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक्स में भारतीय टेनिस टीम को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लिएंडर पेस को दगाबाज और पीठ में छूरा घोंपने वाला बताने वाले महेश भूपति के बयान के बाद अब एआईटीए के एक अधिकारी ने भूपति और बोप्पना को देश को अपमानित करने वाला बताया है। 
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के महासचिव भरत ओजा ने भूपति और रोहन बोपन्ना की आलोचना करते हुए कहा कि दो खिलाड़ी आपस में साझेदारी करके देश को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि ओलंपिक टीम में एआईटीए ने महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी बनाई थी, जिसके विरोध में उतरे भूपति ने पेस और संघ के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। भूपति अपने जोड़ीदार के रूप में रोहन बोपन्ना के साथ खेलना चाहते हैं। इसी बीच बोपन्ना ने भी पेस के साथ खेलने से इनकार कर दिया। 
इस घटनाक्रम के बाद खेल मंत्रालय ने संघ से मामले की रिपोर्ट तलब की और ओलंपिक में दो टीम भेजने जैसे प्रस्ताव पर विचार की बात भी उठी। संघ ने इसी जवाब में मंगलवार को जवाब देते हुए 5 रास्ते सुझाए हैं। इसमें कहा गया कि एक या दो टीम चुनने का फैसला इतना आसान नहीं है। 
पेस-भूपति की जोड़ी बचाना चाहता है संघ
महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी बनाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने मंगलवार को सरकार के पाले में गेंद डालते हुए उसके सामने चयन सम्बंधी समस्या के अंत के लिए पांच रास्ते सुझाए हैं। एआईटीए महासचिव भरत ओजा ने खेल मंत्री अजय माकन के सवाल के जवाब में कहा कि पेस के साथ युकी भाम्बरी या फिर विष्णु वर्धन जैसे जूनियर खिलाडियों की जोड़ी बनाना सबसे उपयुक्त रास्ता होगा। ओजा ने कहा कि ऎसा किया जा सकता है लेकिन यह भी सोचना जरूरी है कि पेस जैसे सीनियर खिलाड़ी की प्रतिष्ठा से इस चयन से कितना धक्का लगेगा। पेस आखिर विश्व के सबसे अनुभवी खिलाडियों में से एक हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top