पेट्रोल पंप पर सवा लाख की लूट 
सीकर।
robbery on petrol pumpनीमकाथाना कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर करीब सवा लाख रूपए की लूट हो गई। लुटेरा शातिर तरीके से वारदात अंजाम देकर फरार हो गया। पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि एक मोटरसाइकिल सवार सुबह करीब दस बजे पेट्रोल पंप पर आया था। वह ऑयल का केन लेने के बहाने पेट्रोल पंप के केबिन मे चला गया। केबिन में कर्मचारी कैश गिन रहे थे। इस दौरान उसने कुछ बड़े नोट के बदले छोटे नोट देने का आग्रह किया। नोट बदलवाने के बाद वह बिना ऑयल लिए बाहर निकल गया और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। करीब सवा लाख कैश कम होने पर पेट्रोलपंप कर्मियों को लूट का अहसास हुआ और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि लुटेरे द्वारा उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल कस्बे के नेहरू गार्डन में लावारिस हालत में बरामद कर ली गई। 
फिल्मी स्टाइल में वारदात
जांच में पता चला कि वह मोटरसाइकिल कस्बे में ही हीरो होंडा एजेंसी के संचालक की है। जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि एक शख्स मोटरसाइकिल खरीदने आया था। वह शख्स उस समय पैसे नहीं होने की बता कहते हुए एजेंसी मालिक के बेटे को भी साथ ले गया। पेटोल पंप पर पहुंच कर उसने उसे दस हजार रूपए भी दे दिए। इसी बीच वह उसे पंप पर ही छोड़कर मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है तथा नाकेबंदी कर लुटेरे की तलाश की जा रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top