अवैध वाहनों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जाएगा
बाडमेर,
जिला कलेक्टर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिले में बाल वाहिनी बसों पर निर्धारित रंग लगा हो, वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र एवं परमीट हो एवं ड्राईवर के पास 2 वशर के अनुभव लाइसेन्स एवं निर्धारित वर्दी पहने हुए हो, की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसी प्रकार हाईवे पर निर्धारित गति सीमा, लेन सिस्टम तथा स्पीड लिमिट के बोर्ड जेबरा क्रोसिंग एवं हाईवे पर स्थित विद्यालयों के आगे स्पीड ब्रेकर लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होने जिले में दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर रिपोर्ट भिजवाने तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूपता हेतु रैली, सैमीनार एवं विचार गोश्ठियां आयोजित कराने तथा यातायात नियमों का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए।
उन्होने नगर पालिका बाडमेर एवं बालोतरा को शहर में सडकों के गड्डों का चिन्हीकरण कर उनकी भराई कराने तथा स्पीड ब्रेकरों को मापदण्ड के अनुसार ठीक कराने व जेबरा क्रोसिंग पर पेन्ट करवाने के निर्देश दिए। उन्होने अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम/नियमों की अवहेलना में बिना हेलमेट, सिट बेल्ट, तेज गति, नश्ों में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करने, रेड लाईट से वाहन चलाने, वाहन में प्रेशर होर्न का प्रयोग करने, घरेलू एलपीजी का प्रयोग करने, बिना वैद्य अनुज्ञापत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र/प्रदूशण जांच प्रमाण के वाहन संचालन करने इत्यादि पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने अभियान के दौरान उडन दस्तों द्वारा बिना वैद्य अनुज्ञापत्र के संचालित यात्री वहानों एवं अवैध रूप से सवारी ोने वाली जीपों/आरामदायक कारों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां ोती हुई पायी जाने वाले गैर परिवहन वाहनों/परिवहन वाहनों (जीपों आदि) के वाहन चालकों के ड्राईविंग लाइसेन्स के संबंध में कार्यवाही करते हुए वाहन चालक को अयोग्य घोशित किया जाकर लाइसेन्स समर्पित कराने के निर्देश दिए। उन्होने अभियान के दौरान टेक्टर ट्रॉली, ऊॅट गाडा के पीछे रि्फ्लेक्टर लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इन्द्रोई में रात्रि चौपाल कस्तूरबा विद्यालय को दी कलेक्टर ने हैण्डपम्प की सौगात
बाडमेर,
जिले के रामसर उपखण्ड क्षेत्र के इन्द्रोई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार सायं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने प्रशासनिक अमले के साथ रात्रि चौपाल में खुली जन सुनवाई कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने तथा अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। इसी दौरान क्षेत्र के सियाणी गांव में स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में पानी की समस्या के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने मौके पर ही हैण्डपम्प लगाने की स्वीकृति दी।
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान की इस गांव में रात्रि चौपाल के दौरान लोगों का हुजुम उमड पडा तथा 300 की तादाद के करीब महिलाए तथा पुरूश मौके पर ही अपने आवेदनों के निपटारे के लिए कलेक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। चौपाल में विभिन्न मामलों से संबंधित करीब 37 आवेदन प्रस्तुत किए गए जिसमें से अधिकांशः पीने के पानी की समस्या से संबंधित थे तथा उनमें भी ग्रामीणों ने अपनी प्यास बुझाने के स्थायी समाधान के लिए हैण्डपम्प लगाने की गुहार की। वहीं राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना से वंचित रहे बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने के लिए डिस्कॉम को नये प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए। वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के क्षतिग्रस्त सडकों को दुरस्त कराने का मुद्दा भी चौपाल में उठा, जिस पर जिला कलेक्टर ने विभाग को तुरन्त मरम्मत के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलेक्टर ने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। चौपाल ाुरू होने से पूर्व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। चौपाल के दौरान किसानों ने बिजली की कमी तथा पेयजल की समस्या की बात कही। जिला कलेक्टर ने इस मामले में डिस्कॉम के अधिकारियों को निराकरण करवाने को कहा। ग्रामीणों ने आस पास के विद्यालयों में लम्बे समय से रिक्त पडे शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की मांग की। ग्रामीण इलाकों की जर्जर सडकों की मरम्मत करवाने की भी मांग की। उन्होने बताया कि पिछले लम्बे समय से क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर ने चौपाल में प्रस्तुत परिवेदनाओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बरसाती जल संग्रहण के लिए खेतों में टांका निर्माण करवाने को कहा। साथ ही बरसात की सीजन में अधिकाधिक पौधे लगाने को आहवान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर करे क्षेत्र में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा तथा पानी की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने पानी की नियमित आपूर्ति के लिए पेयजल स्त्रोतों के बारे में बताया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की कठिनाईयों तथा बिजली कनेक्शन नहीं होने की भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बीपीएल की सर्वे सूची के अद्यतन तथा इस सूची में ामिल करने की मांग की। चौपाल के दौरान उपखण्ड अधिकारी मेहताबसिंह उज्जवल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अल्प संख्यकों से ऋण आवेदन पत्र आमन्ति्रत
बाडमेर,
वाशिर्क साख योजना वशर 201213 के तहत कारोबारी एवं ौक्षिक ऋण के तहत अल्प संख्यक वर्ग के लोगों से ऋण आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलदेवसिंह ने बताया कि वितीय वशर 201213 के तहत कारोबारी एवं ौक्षिक ऋण हेतु कार्यालय समय में ऋण आवेदन पत्र प्राप्त किए जाकर 15 जुलाई तक जमा कराए जा सकते है।
सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा प्रिशक्षण शिविरों में अनुपस्थित रहे अध्यापकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
बाडमेर,
जिले में ग्रीश्मकालीन क्षमता अभिवर्द्धन के लिए आयोजित सर्व शिक्षा अभियान के प्रिशक्षण शिविरों में अनुपस्थित रहे अध्यापकों के विरूद्ध मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने की हिदायत दी है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अभियान की समीक्षा बैठक में उन्होने अगली मासिक बैठक से पूर्व की गई कार्यवाही से अवगत कराने को भी कहा।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार पूर्वक समीक्षा पश्चात कहा कि लक्ष्यों के विरूद्ध ात प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जाए। उन्होने कहा कि विद्यालयों में लधु मरम्मत तथा मरम्मत के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने में जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होने प्रस्ताव प्रेशित करने से पूर्व ब्लॉक लेवल पर प्रधान, सरपंच समेत जन प्रतिनिधियों की भागीदारी के लिए बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से प्रस्ताव भिजवाने को कहा। साथ ही मरम्मत एवं निर्माण कार्यो के लक्ष्यों के अनुरूप प्रस्ताव बनाने तथा आवंटित राशि का पूरा उपयोग करने के निर्देश दिए। ताकि आवंटित राशि का उपयोग किया जा सकें। उन्होने विद्यालयों को गुणवता पूर्ण सामग्री उपलब्ध कराने तथा सामग्री का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अगली मासिक बैठक में खण्ड सन्दर्भ प्रभारियों के अलावा संबंधित कनिश्ट अभियन्ताओं को उपस्थित रहने तथा ब्लॉक वाईज प्रत्येक मद की मासिक प्रगति प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए ताकि योजना की विस्तृत समीक्षा के साथ साथ अपूर्ण कार्यो एवं प्रगतिरत कार्यो की जानकारी स्पश्ट हो एवं निर्धारित समय पर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करवाए जा सकें। गुगरवाल ने एक जुलाई से विद्यालय खुलने पर सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निजी विद्यालयों का ात प्रतिशत निरीक्षण कर शिक्षा के अधिकार के तहत 25 प्रतिशत गरीब तथा कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक पृथ्वीराज दवे ने सभी खण्ड सन्दर्भ केन्द्र प्रभारी एवं ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा कमजोर पक्षों को सम्बल प्रदान करने को कहा। बैठक में सभी कम्पोनेन्ट्स प्रभारियों द्वारा अपने अपने कम्पोनेन्ट्स की उपलब्धियों की विस्तार के साथ जानकारी कराई।
पर्यटन विकास समिति की बैठक 21 को
बाडमेर
पर्यटन विकास स्थाई समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 21 जून को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।
युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 25 को
बाडमेर,
जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 25 जून को दोपहर 2.30 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
जिला सलाहकार समिति की बैठक आज
बाडमेर,
जिला सलाहकार समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में बुधवार सायं 4.00 बजे जिला कार्यालय में आयाजित की जाएगी।
मिड डे मील योजना अपूर्ण आदर्श रसोईघरो को पूरा कराने की हिदायत
बाडमेर,
जिले में मिड डे मील योजना के तहत आदशर रसोईघरों के अपूर्ण कार्यो को शीध्र पूरा करवाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को कडे निर्देश दिए है। ताकि आगामी शौक्षणिक सत्र में योजना के तहत उच्च गुणवता का भोजन बनाकर छात्रों को मुहैया कराया जा सकें। वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में योजना की मासिक समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर दिया जाए कि जिले में मिड डे मील के तहत उच्च गुणवत्ता का खाद्यान्न का वितरण हो तथा कही पर भी बारिश की वजह से खराब गेहूं को स्वीकार नहीं किया जाए। इसके लिए उन्होंने ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि जिले के किसी भी ब्लॉक में कोई भी स्कुल आदर्श रसोईघर से वंचित नहीं रहें। उन्होने गत वशोर के अधुरे कार्यो को ाीध्र पूर्ण करवाने तथा जो कार्य आरम्भ नहीं हुए है, उनमें जिम्मेदारी तय कर संबंधित ग्राम सेवक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही आरम्भ करने के निर्देश दिए। इस मौके पर गुगरवाल ने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रहना चाहिए तथा किसी भी हालत में स्टॉक नहीं होने की वजह से विद्यालय खुलने पर भोजन आरम्भ नहीं होने की हालत नहीं होनी चाहिए। उन्होने उठाव व वितरण की समीक्षा की व भोजन पकाने वाली महिलाओं को समय पर कन्वरजेन्सन राशि के भुगतान के निर्देश दिए। उन्होने सभी विद्यालयों में किचन शोड के निर्माण की हिदायत दी तथा वंचित विद्यालयों में अतिशीघ्र किचनशोड के निर्माण को कहा।उन्होने कार्यक्रम में मानदेय भुगतान तथा ओन लाईन फिडिंग की भी समीक्षा की तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि आंकडों की फिडिंग अद्यतन रूप से होनी चाहिए। उन्होंने सोफ्ट वेयर के अनुसार अद्यतन आंकड़ो के फिडिंग के भी निर्देश दिए। इससे पूर्व कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मी नारायण जोशी ने मिड डे मील कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें