बिकनी गर्ल्स पढ़ा रही "चीनी" पाठ 

नई दिल्ली। एक ऑनलाइन भाषा "स्कूल" इन दिनों चीनी भाषा "मंदारिन" सीखने वालों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। सेक्सी टीचर्स इस स्कूल के जरिए विदेशियों को बिकनी में मंदारिन की एबीसीडी सीखा रही हैं। हालांकि कुछ महिला संगठनों की ओर से चीन में इस स्कूल का विरोध हो रहा है लेकिन इंटरनेट पर इस "स्कूल" को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 
इस स्कूल पर ऑनलाइन क्लास लेने वालों के क्रेज का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके पहले पाठ "व्हाट टाइम इज इट?" पर 3 लाख से अधिक हिट्स मिले। इस क्लास में दो मॉडल बिकनी में बैड पर एक दूसरे के साथ पिलो टॉक करती नजर आती हैं। 
स्कूल को मोटो "लर्निग इन अनकन्वेंशनल वे"
पिछले साल दिसम्बर में लॉन्च हुआ यह ऑनलाइन स्कूल इंटरनेट जगत में तेजी से अपनी जगह बना रहा है। इसका धैय वाक्य है "लर्निग मंदारिन इन अनकन्वेंशनल वे" या अपरम्परागत तरीके से मंदारिन सीखना।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top