प्रदेश कांग्रेस में घमासान
जयपुर।
जन कल्याणकारी योजनाओं पर अमल में देरी को लेकर राजस्थान कांग्रेस में घमासान छिड़ा हुआ है। नौकरशाही पर निशाना साधते हुए प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान ने कहा कि मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के साथ योजनाओं सही क्रियान्वयन के लिए नौकरशाही भी जिम्मेदार है।मीडिया रिपोट्र्स में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को इस मामले में आमने-सामने बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि योजनाओं का लाभ आमजन तक नहीं पहुंचने से कांग्रेस अध्यक्ष खासे नाराज हैं और इसके लिए सीएम सहित मंत्रियों को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। हालांकि पार्टी की ओर से इस विषय में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें