"परमाणु हमले की फिराक में पाक"
नई दिल्ली। पाकिस्तान की स्वार्थी सेना अपने कॉरपोरेट फायदे के लिए भारत के साथ परमाणु जंग छेड़ सकती है। बांग्लादेश के भारत में हाई कमिश्नर अहमद तारिक करीम ने अपनी किताब में यह आशंका जताई है। इस किताब की प्रति एक सप्ताह पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भेंट की गई थी। आडवाणी ने इस किताब के कुछ अंशों का अपने ब्लॉग पर जिक्र किया है।
भारत ने लोकतांत्रिक और सिविक संस्थाओं को मजबूत करने में अपना पूरा जोर लगाया जबकि पाकिस्तान ने कश्मीर के मसले को लेकर भारत से होड़ लेनी शुरू कर दी।
पाकिस्तान ने जस का तस जवाब तैयार करने के लिए उसने मिसाइल और न्यूक्लियर मामलों में भारत के साथ रेस लगाने की कोशिश की। इसका असर यह हुआ कि पाकिस्तान अपने लोगों की मुश्किलें हल नहीं कर सका और भीतर से खोखला हो गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें