मंत्री का सुझाव,टॉयलेट का नाम रखो "बापू" 
धमारा। 
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने पर्यावरण मित्र टॉयलेट का नाम "बापू" रखे जाने का सुझाव दिया है। रमेश ने भद्रक जिले के धमरा में रविवार को मिसाइल परीक्षण स्थल व्हीलर आईलैंड के पास रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के पर्यावरण हितैषी शौचालय को लांच करते हुए यह सुझाव दिया। 
स्वच्छता के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अभियान का जिक्र करते हुए रमेश ने कहा कि देश के लिए टॉयलेट अग्नि मिसाइल छोड़ने से ज्यादा जरूरी हैं। देश में साफ. सफाई की समस्या दूर नहीं की जाती तो अग्नि मिसाइल दागते रहने का कोई अर्थ नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार के सामने सभी लोगों को टॉयलेट मुहैया कराना एक बड़ी समस्या है। आज भी देश की एक बड़ी आबादी के लिए हम आज तक टॉयलेट की व्यवस्था नहीं कर पाए हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top