मुंबई हमले का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार 
नई दिल्ली। 
मुंबई हमले में शामिल आतंकी जबीउद्दीन अंसारी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है। उसे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। अंसारी के इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से संबंध बताए जाते हैं। स्पेशल सेल ने 2 जून 2012 को उसके नाम गैर-जमानती वारंट 
home newsजारी कराए थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि अंसारी आईजीआई एयरपोर्ट पर आने वाला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एयरपोर्ट के आसपास अपना जाल बिछाकर इसे गिरफ्तार किया। 
अंसारी के कब्जे से पाकिस्तानी पासपोर्ट के अलावा अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद स्पेशल सेल ने अंसारी को तीस हजारी कोर्ट में चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट विनोद यादव की अदालत में पेश किया। जज ने अंसारी को 5 जुलाई तक रिमांड के तहत स्पेशल सेल के हवाले कर दिया। सूत्रों के मुताबिक अंसारी मूल रूप से महाराष्ट्र के बीड़ का रहने वाला है। उसे महाराष्ट्र की अच्छी-खासी जानकारी थी। वह पाकिस्तान में अपने आकाओं के साथ टीवी पर पूरे ऑपरेशन को देखकर बीच-बीच में कसाब और उसके साथियों को हिंदी में निर्देश दे रहा था। बताया गया है कि इसी ने कसाब सहित अन्य आतंकियों को हिंदी सिखाई थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top