अब सोनाक्षी की बहन का जलवा
मुम्बई।
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की चचेरी बहन भावना रूपारेल का कहना है कि बतौर मुख्य अभिनेत्री उनकी पहली हिन्दी फिल्म 'चल पिक्चर बनाते हैं' इस वर्ष के अंत तक प्रदर्शित हो जाएगी। टि्वलाइट इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फिल्म से प्रितीश चक्रवर्ती निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरूआत कर रहे हैं।भावना (23) ने आईएएनएस को बताया, पूरी फिल्म की शूटिंग गोवा में हुई है। हमनें फिल्म की शूटिंग फरवरी में पूरी कर ली थी। फिल्म वर्ष के अंत तक प्रदर्शित होगी।
वैसे भावना बॉलीवुड के लिए नयी नहीं हैं। इससे पहले वह आठ वर्ष की उम्र में केन घोष के साथ एक वीडियो में काम कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम' (2002) और 'जोगर्स पार्क' (2003)में बाल कलाकार के रूप में काम किया हैं। वह तेलुगु भाषा की फिल्म भी कर रही हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें