दारा के परिजनों ने लगाया अन्याय का आरोप 
जयपुर।
city newsचर्चित दारिया प्रकरण में दारा सिंह की पत्नी सुशीला देवी, भाई शीशराम व राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने दारिया मुठभेड़ के पीछे भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड़ की भूमिका का आरोप दोहराते हुए कहा कि राठौड़ को आरोपमुक्त करने के अदालती फैसले के खिलाफ वे सीधे सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे।रविवार को पत्रकारों के सामने आरोप लगाया कि हमारे साथ 2006 में भी अन्याय हुआ था इसलिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। घटना के बाद वे मानसरोवर थाने में राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई निदेशक की शह पर राठौड़ के खिलाफ एक साल तक चालान लंबित रखा गया।
एसओजी के तत्कालीन एडीजी कपिल गर्ग ने दारिया प्रकरण से जुड़ी पत्रावलियां सीबीआई को उपलब्ध नहीं कराई। पत्रकार सम्मेलन में दारा सिंह के दोनों बेटे भी मौजूद थे। जाट महासभा के अध्यक्ष मील राठौड़ को आरोपमुक्त करने के अदालत के फैसले पर न्यायपालिका पर भी आरोप लगाने से नहीं चूके।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top