बाबा की शरण में भाजपा,गडकरी नतमस्तक 
नई दिल्ली। 
काले धन के मुद्दे पर यूपीए सरकार को घेरने के लिए भाजपा को आखिरकार योग गुरू बाबा रामदेव की शरण में जाना पड़ा। भाजपा ने बाबा रामदेव की काले धन के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम का समर्थन किया है। बाबा रामदेव ने सोमवार को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की।
गडकरी ने बाबा को गुलदस्ता भेंट किया और उनके पैर छुए। बाबा ने गडकरी को गले लगा लिया। बाबा ने भाजपा अध्यक्ष से काले धन और मजबूत लोकपाल बिल के लिए समर्थन मांगा। गडकरी ने बाबा को समर्थन देने की हामी भर दी। गडकरी ने कहा कि हम बाबा के काले धन के खिलाफ मुहिम का समर्थन करते हैं। 
अन्य राजनीतिक दलों से भी इस मुहिम से समर्थन करने की अपील करते हैं। मैंने बाबा को उनकी मुहिम का समर्थन करने संबंधी पत्र दिया है। बाबा का आंदोलन राजनीतिक नहीं है। यह आंदोलन देश की भलाई के लिए है इसलिए हर किसी को इसका समर्थन करना चाहिए। सिविल सोसायटी पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हमले पर गडकरी ने कहा कि सोनिया गांधी की ओर से लगाए गए आरोप निराधार है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सोनिया गांधी ने अन्ना और बाबा पर हमला किया। रविवार को बाबा ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलकर उनसे समर्थन मांगेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top