मोदी की हिटलर से तुलना कर फंसे तिवारी
कोटा।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हिटलर से तुलना करना कांग्रेस नेता मनीष तिवारी को भारी पड़ सकता है। कोटा की एसीजीएम कोर्ट-5 में मनीष तिवारी के खिलाफ परिवाद पेश किया गया है। परिवाद भाजपा नेता खंडेलवाल ने पेश किया है। परिवाद में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और प्रवक्ता जर्नादन दि्वेदी का भी नाम है। परिवाद पर 6 जून को सुनवाई होगी। परिवाद में कहा गया है कि नरेन्द्र मोदी की हिटलर से तुलना कर उनकी मानहानि की गई है। कांग्रेसी नेता साजिश के तहत भाजपा और उसके नेताओं को बदनाम कर रहे हैं।
कोटा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें