भर्ती परीक्षा में अनियमितता को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
बाड़मेर
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2012 के सामाजिक विज्ञान के बाड़मेर-बालोतरा प्रश्न-पत्र में भिन्नता पाई गई। प्रश्नों के कठिनाई स्तर में बहुत अंतर था जबकि अन्य किसी जिले व विषयों के प्रश्न पत्रों में अंतर नहीं था। इसको लेकर छात्रों में रोष है। नाराज छात्रों ने महावीर पार्क में बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया। उनका कहना है कि प्रश्न पत्रों में अनियमितताओं के चलते समान योजना परीक्षा के साथ मैरिट भी प्रभावित होगी जिससे कठिन स्तर वाले छात्रों के साथ अन्याय होगा और परीक्षा परिणाम में पारदर्शिता नहीं रहेगी। छात्र हित एवं समान परीक्षा योजना को ध्यान में रखते हुए इस संबंध में संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त कर परीक्षा को सुनियोजित तरीके से पुन: करवाने की मांग की ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। ज्ञापन में लिखा कि एक ही विषय की एक ही जिले में प्रश्न पत्र की भिन्नता होने से चयन प्रक्रिया भी प्रभावित होगी। वरीयता के आधार तय सही नहीं होने के कारण किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए जिला परिषद एवं ग्रामीण विकास पंचायतीराज की जिम्मेवारी होगी। बैठक के बाद छात्र नारेबाजी करते हुए कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान को ज्ञापन सौंपने के बाद सीईओ व जिला प्रमुख को भी ज्ञापन सौंपा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें