बंद मकान में मृत मिली पूर्व मंत्री की पत्नी 
अलवर।
city newsराजस्थान सरकार में यातायात मंत्री रहे जगत सिंह दायमा की पत्नी उर्वशी दायमा की शुक्रवार को मौत हो गई। उनका शव बंद मकान के बाथरूम से बरामद हुआ। पुलिस और आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला। वह अलवर नगर परिषद की पार्षद भी रहीं थी। शिवाजी पार्क थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि शिवाजी पार्क स्थित 3क33 मकान में उर्वशी दायमा (55) पत्नी जगत सिंह दायमा अकेली रह रही थी। उनकी बेटी जागृति दिल्ली में पढ़ाई कर रही है। गुरूवार रात उर्वशी ने जागृति से मोबाइल पर बातचीत की थी।
शुक्रवार को जागृति ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। संदेह होने पर जागृति ने पड़ोसी को फोन किया। पड़ोसी ने मकान पर जाकर देखा तो दरवाजा बंद था और अंदर से कुत्ते की आवाज आ रही थी। कुछ ही देर में वहां आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर डीएसपी नरेन्द्र मोहन शर्मा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर घर के अंदर जाने पर उर्वशी दायमा का शव बाथरूम में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top