अन्ना ने फिर बोला पीएम पर हमला
नई दिल्ली।
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला करते हुए कहा कि वे रिमोट कंट्रोल से संचालित नेता हैं। अन्ना ने कहा कि कोयला घोटाले की सीबीआई से जांच कराने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि इस मामले की निष्पक्ष एजेंसी से जांच क्यों नहीं कराई जा रही है?
इस सरकार के मंत्री जेल जा रहे हैं और वे कह रहे हैं कि कोई भ्रष्ट नहीं हैं। हालांकि अन्ना ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इस घोटाले में प्रधानमंत्री शामिल हैं। मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री ने पैसा लिया है लेकिन उन्होंने किसी और के लिए आंखें मूंदे रखी। हमें जांच के बिना किसी से इस्तीफा नहीं मांगना चाहिए। इससे पहले अन्ना ने कहा था कि उन्हें अब प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं रहा है।
गडकरी के हाथ भी काले!
इस बीच सरकार ने कोयला ब्लॉक्स के आवंटन में कथित गड़बड़ी के मामले में भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी को घसीटा है। सरकार का कहना है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने गडकरी के बेटे को लाभ पहुंचाया है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी नारायण सामी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने गडकरी के नजदीकी लोगों को कॉल ब्लॉक्स आवंटित किया था लेकिन वहां की सरकार ने इस मुद्दे को विधानसभा में नहीं उठने दिया।
उधर सीबीआई ने 2006 से 2009 के बीच हुए कोयला ब्लाक्स आंवटन मामले में मामला दर्ज कर लिया है। सीवीसी की ओर से जांच का आदेश दिए जाने के बाद सीबीआई ने मामले को लेकर पीई दर्ज की। सीवीसी ने सीबीआई को तीन महीने में जांच करने को कहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें