राष्ट्रपति पद के लिए तीन नए नाम 
नई दिल्ली। 
राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी सबसे आगे हैं लेकिन उनके लिए राह आसान नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और तृणमूल कांग्रेसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी के बीच मुलाकात से पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए तीन नए नाम सामने आए हैं। 
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस करण सिंह की उम्मीदवारी पर विचार कर रही है। हालांकि वामपंथी नेता एबी वर्धन और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने करण सिंह का नाम खारिज कर दिया है। यूपी से कांग्रेसी नेत्री मोहसिना किदवई भी संभावित उम्मीदवारों में शामिल है। 
सूत्रों के मुताबिक सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और ममता बनर्जी मोहसिना के नाम पर शायद ही विरोध करे। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को भी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है लेकिन लेफ्ट फ्रंट और मुलायम शायद ही उनके नाम पर तैयार हो। 
राष्ट्रपति पद के लिए ममता की पहली पसंद पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी हैं लेकिन कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट का उनको समर्थन मिलना मुश्किल है। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी भी संभावित उम्मीदवार है। चटर्जी को सभी पार्टियों का समर्थन मिल सकता है लेकिन खुद लेफ्ट फ्रंट का ही उनको समर्थन नहीं मिलेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top