ईशा को छोड़ रमोना के इश्क में पड़े जहीर! 
मुंबई। 
टीम इण्डिया के तेज गेंदबाज बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शेरवानी को छोड़ अब वीजे और मॉडल रमोना अरेना के साथ इश्क लड़ा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों पिछले दिनों बांहों में बांहें डाले शॉपिंग करते देखे गए। दोनों की बढ़ती नजदीकी का सबूत है,रमोना का वह ट्वीट है जिसे उन्होंने डायरेक्टर अभिषेक कपूर को किया था। इसमें रमोना ने कहा था कि वाह मेरे शेर। जीबी,जेके (जहीर खान)गैंग साथ है। तुम्हें मिस कर रहे हैं। रमोना से जब जहीर से उनकी नजदीकियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस अफवाह से इनकार भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहती। रमोना ने कभी खुशी कभी गम में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की फ्रेंड का किरदार निभाया था। वह इस साल आईपीएल से दूर रही। रमोना ने बताया कि वीडियो शूट के कारण वह पिछले दो साल से आईपीएल से दूर है। इससे पहले जहीर के ऎक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ इश्क के खूब चर्चे थे। खबरें तो यहां तक उड़ीं कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। जहीर ने बाद में इसका खंडन किया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top