दादा के लिए दीदी से होगी डील? 
नई दिल्ली। 
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सक्रिय हो गई है। सोनिया गांधी बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी से मुलाकात करेगी। इस दौरान सोनिया ममता बनर्जी से वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के लिए समर्थन मांग सकती हैं। कांग्रेस ने राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में प्रणब मुखर्जी का नाम तय कर लिया है लेकिन पार्टी फिलहाल उनका नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है। कहा जा रहा है कि 15 अगस्त को कांग्रेस प्रणब के नाम की औपचारिक घोषणा कर सकती है। 
सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने व्यक्तिगत स्तर पर ममता को फोन कर दिल्ली बुलाया है ताकि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा कर सके। सोमवार को पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान मित्रा ने पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पैकेज की मांग की लेकिन बात नहीं बन पाई। ममता इस बात से नाराज है। 
वहीं प्रणब का कहना है कि अगर एक को विशेष पैकेज दिया गया तो दूसरे राज्य भी ऎसी मांग करने लगेंगे। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने भी विशेष पैकेज की मांग छेड़ ही दी है। मुलायम सिंह यूपीए के उम्मीदवार को समर्थन देने को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। यूपीए के उम्मीदवार को समर्थन से पहले मुलायम यूपी के लिए विशेष पैकेज की मांग करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top