शादी में जा रहे लोगो की कार पलटने से तीन घायल
बाड़मेर
बाड़मेर-जैसलमेर हाइवे पर शिव तहसील के नजदीक देवका गांव के पास मंगलवार दोपहर बाद बाड़मेर से जैसलमेर की तरफ जा रही एक इंडिका कार ओवरटेक के दौरान संतुलन खो जाने से पलटी खा गई। जिससे कार में सवार तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बाड़मेर से नरेंद्रसिंह पुत्र रतूसिंह राजपूत, नरपतसिंह पुत्र हाकम सिंह राजपूत दोनों निवासी बाड़मेर आगोर व दिनेश कुमार पुत्र मोतीलाल सोनी हाल निवासी रॉय कॉलोनी जैसलमेर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए इंडिका कार में बैठ रवाना हुए थे। शिव तहसील के नजदीक देवका गांव के पास कार के आगे जा रही रोडवेज बस को ओवरटेक करने के दौरान ड्राइवर ने सामने से अचानक गाड़ी आ जाने पर कार के ब्रेक लगाए, जिससे कार हवा में उछलने के साथ ही पलटी खा गई।तेज रफ्तार व बारिश होने के कारण कार का संतुलन बिगड़ जाने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एम्बुलेंस 108 की सहायता से बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां दो की हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें