प्रणब समर्थन जुटाने पहुंचे बंगाल! 
कोलकाता।
राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी दो दिन की कोलकाता यात्रा पर है और कयास लगाए जा रहे हैं कि वह यहां तृणमूल कांग्रेस का समर्थन जुटाने आए हैं। एक साथ काम करने की इच्छा जाहिर करने के बाद प्रदेश कांग्रेस की ओर से भी सीएम ममता बनर्जी से प्रणब का समर्थन करने का आग्रह किया गया है।
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि यदि ममता बनर्जी प्रणव मुखर्जी का समर्थन करती हैं तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने यह बात गुरूवार को राज्य सचिवालय में राज्य के मुख्य सचिव समर घोष से मुलाकात करने के बाद कही। इससे पहले गत बुधवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने मुख्यमंत्री से प्रणव मुखर्जी का समर्थन करने की अपील की थी। 
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस यूपीए-2 की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर ममता ने प्रणव मुखर्जी का विरोध किया। कलाम ने खुद को रायसीना की दौड़ से अलग कर लिया है, लेकिन तृणमूल अपनी भावी रणनीति तय नहीं कर पाई है। इसका फायदा उठाने के लिए कांग्रेस उन्हें मनाने के साथ ही बार-बार उनका समर्थन मांग रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top