ड्रग पॉजिटिव लोगों में अभिनेता अपूर्व भी 

मुंबई।
मुंबई के उपनगरीय जुहू इलाके में पिछले महीने एक रेव पार्टी से गिरफ्तार किए गए लोगों में से 46 की मेडिकल रिपोर्ट शुक्रवार को पुलिस की ओर से जारी कर दी गई। पुलिस ने 46 में से 44 लोगों के नशे में होने की पुष्टि की है। इनमें फिल्म अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री भी शामिल है।
मुंबई के पुलिस आयुक्त अरूप पटनायक ने शुक्रवार रात बताया कि कूपर, जेजे और भाभा अस्पतालों में जांच किए गए 46 नमूनों में से 44 पाजीटिव पाए गए। उल्लेखनीय है कि उपनगरीय जुहू इलाके के ओक वूड्स होटल में आईपीएल के दौरान गत 20 मई को एक रेव पार्टी पर छापा मारकर पुलिस ने करीब सौ लोगों को हिरासत में लिया था। आईपीएल क्रिकेट खिलाडी वायेन पारनेल और राहुल शर्मा भी हिरासत में लिए गए थे। छापे के दौरान पुलिस ने 110 ग्राम कोकिन और एक्सटैसी बरामद किया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top