भारत में खेल रहा सानिया का शौहर,बोर्ड बेखबर 
नई दिल्ली। 
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का शौहर और पाकिस्तानी टीम का पूर्व कप्तान लगातार भारत में क्रिकेट खेल रहा है लेकिन बीसीसीआई को इसकी कोई जानकारी नहीं है। पाकिस्तानी क्रिकेटरों को पिछले चार साल से आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं दी जा रही है लेकिन शोएब मलिक के दिल्ली के लोकल टूर्नामेंट में खेलने से कुछ सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि अजहर महमूद ब्रिटिश पासपोर्ट होने की वजह से किंग्स इलेवन पंजाब से खेले थे लेकिन मामला इसलिए पेचीदा हो गया है क्योंकि दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) ने लाला रघुबीर सिंह हॉटवेदर क्रिकेट वनडे टूर्नामेंट में मलिक के खेलने के बारे में बीसीसीआई को सूचित नहीं किया।मलिक ने 05 जून को मॉडर्न स्कूल बाराखंबा रोड पर हरगोपाल इलेवन की तरफ से स्पोटिंüग क्लब के खिलाफ एक मैच खेला था,जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए। वह श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच खेलने के बाद 05 जून की सुबह ही यहां पहुंचे थे। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि यह हमारे लिए न्यूज है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब डीडीसीए से मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में खेला। हमें स्टेट असोसिएशन ने सूचित नहीं किया था कि एक विदेशी क्रिकेटर क्लब लेवल के टूर्नामेंट में खेल रहा है। बीसीसीआई का नियम है कि आईपीएल को छोड़कर किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में विदेशी क्रिकेटर को खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
डीडीसीए के महासचिव एसपी बंसल (जो लाला रघुबीर सिंह हॉटवेदर टूर्नामेंट के चेयरमैन भी हैं)ने बताया कि उन्हें बीसीसीआई के नियमों की जानकारी नहीं थी। हमें पता नहीं था कि मलिक को मैच में शामिल करने के लिए हमें बोर्ड से अनुमति लेनी होगी। वह पिछले साल दिल्ली में ही एक अन्य टूर्नामेंट में खेले थे और तब भी कोई अनुमति नहीं ली गई थी। किसी विदेशी खिलाड़ी को स्थानीय लीग या इनविटेशनल टूर्नामेंट नहीं खेलाने का नियम पिछले तीन साल से प्रभावी है। 
गौरतलब है कि इससे पहले श्रीलंकाई प्लेयर चामिंडा वास 2009 में जेसी मुखर्जी टी-20 टूर्नामेेट में मोहन बागान के लिए खेले थे। इससे पहले 2008 में बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मोहम्मद रफीक ए एन घोष टूर्नामेंट ट्रॉफी के फाइनल में कालिघाट के लिए खेले थे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top