अब खाप पंचायतें पड़ी आमिर के पीछे
चंडीगढ़।
खाप पंचायतों ने आमिर पर अपनी छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए सर्व खाप पंचायत की बैठक बुलाई है। इसमें आमिर के खिलाफ कार्रवाई पर फैसला होगा। मेहम चौबीसी पंचायत के प्रमुख रणबीर सिंह ने कहा कि आमिर ने खाप की छवि को नुकसान पहुंचाया है और हरियाणा के सामाजिक ताने बाने को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। सिंह के कहने पर ही सर्व खाप पंचायत की बैठक बुलाई गई है।
रणबीर सिंह ने आमिर के शो में हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि आमिर ने शो के जरिए गलत संदेश दिया है। आमिर के शो को देखकर एक व्यक्ति ने मुझे फोन किया कि उसकी तीन साल की पोती कह रही है कि वह भाग कर शादी करेगी। आमिर अपने शो के जरिए किस तरह का बदलाव लाना चाहते हैं? आमिर हमारे उस सामाजिक तानेबाने को तबाह कर देंगे। हरियाणा में कुल 110 खाप है। इनमें से 72 सक्रिय है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें