11 प्रस्तावों पर फैसला सम्भव 
जयपुर।
राज्य मंत्रिमण्डल बुधवार को नए उद्योग, मौजूदा उद्योगों का विस्तार, विशेष रियायत या कस्टमाइज पैकेज देने के 11 प्रस्तावों पर निर्णय करेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डल की बैठक सुबह 11 बजे सीएमओ में बुलाई गई है। बैठक का एजेण्डा मंगलवार को जारी हो गया, इसमें ज्यादातर मसले उद्योग से जुड़े हैं।
home news
सुजलोन एनर्जी का सोलर ब्लेड संयंत्र, श्री सीमेंट, मंगलम सीमेंट व सिद्धि विनायक सीमेंट की नई इकाइयां, लुबोक इण्डस्ट्रीज की इंटीग्रेटेड स्टील इकाई की स्थापना, चम्बल फर्टिलाइजर व बिड़ला सीमेंट का विस्तार, कैंडिला फार्मास्यूटिकल्स, जेसीबी इण्डस्ट्रीज को पैकेज देने के प्रस्ताव इसमें शामिल हैं। बैठक में मणिपाल विश्वविद्यालय को जमीन आवंटित करने, राजस्थान सरकारी कर्मचारी प्रावधायी निघि नियमों में संशोधन, बाल विकास एवं महिला अघिकारिता विभाग के पदनामों की सूची में पूर्व प्रारम्भिक शिक्षा अध्यापक पदनाम जोड़ने पर भी विचार होगा।
टीबी अस्पताल अब इंस्टीटयूट
जयपुर के क्षय एवं वक्ष रोग अस्पताल का नाम बदलकर जल्दी ही इंस्टीटयूट ऑफ रेस्पायटरी डिजीजेज किया जाएगा। मंत्रिमण्डल की बैठक में इस प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दिए जाने की सम्भावना है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top