दुष्कर्म के बाद बालिका की हत्या 
सुजानगढ़।
home newsशहर के नलिया बास मोहल्ले में सोमवार रात एक युवक ने अपने कारखाने में दस वर्षीय बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी और शव को कारखाने में बने हौद में डाल दिया। घटना के बाद मंगलवार को मोहल्ले में तनाव उत्पन्न हो गया और लोग आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे । आरोपी के घर के आगे भीड़ एकत्र होने व तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।
देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार नलिया बास निवासी सोहनलाल ने सोमवार शाम करीब चार बजे सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली दस वर्षीय पुत्री रीना को मोहल्ले के ही कमल यादव (25) के कारखाने से फनर (आरी) लाने के लिए भेजा। रीना देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने मोहल्ले एवं कमल के कारखाने में बालिका को तलाश किया लेकिन पता नहीं लगा। कमल से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिला। संदेह के आधार पर मोहल्ले के लोगों ने कारखाने के चारों ओर रात भर पहरा देकर निगरानी की। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोगों ने थाने पहुंचकर बालिका एवं आरोपी का पता लगाने की मांग की। 
आरोपी को छोड़ने से बढ़ा आक्रोश
सुबह करीब 11 बजे पुलिस आरोपी कमल यादव को पकड़कर पूछताछ के लिए थाने ले आई लेकिन कुछ देर बाद ही उसे छोड़ देने पर सैकड़ों लोग आरोपी कमल के घर व कारखाने के आगे एकत्र हो गए। इस दौरान आरोपी के समर्थकों ने दिनेश नामक युवक के साथ मारपीट भी की।
हौद में मिला शव
मामला बढ़ता देख दोपहर करीब दो बजे थानाघिकारी रामप्रताप विश्नोई मय स्टॉफ आरोपी के कारखाने पहुंचे। पुलिस को रीना का निर्वस्त्र शव कारखाने के हौद मे तैरता मिला। शव मिलने की जानकारी मिलते ही आक्रोशित भीड़ का रूख आरोपी के घर की ओर हो गया।लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस अघिकारियों ने भीड़ को समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
आरोपी के घर के बाहर एकत्र भीड़ व तनाव को देखते हुए पुलिस उपअधीक्षक नीतेश आर्य ने उच्चाघिकारियों से संपर्क कर कई थानों से अतिरिक्त जाप्ता बुलाया। पुलिस ने देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उप अधीक्षक नीतेश आर्य ने आरोपी के खिलाफ बढ़ते आक्रोश को देखते हुए छापर, सांडवा, सालासर से अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर एहतियात के तौर पर आरोपी के घर के आगे तैनात किया।
बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
मंगलवार शाम पुलिस ने तीन चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के दौरान अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही। पोस्टमार्टम के बा बालिका का अंतिम संस्कार कर दिया गया है । पुलिस ने बालिका के पिता सोहन लाल की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफदुष्कर्म एवं हत्या का मामला दर्ज कर कमल यादव को गिरफ्तार कर लिया। शव को छिपाने में सहयोगी रहे बबलू व सूर्यप्रकाश की तलाश की जा रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top