हर साल महंगा होगा सफर 
कोटा।
राष्ट्रीय राजमार्ग-12 के फोरलेन होने के बाद कोटा से जयपुर जाने वाले वाहन चालकों को 23 साल छह माह तक टोल टैक्स चुकाने के लिए जेब खाली करनी पड़ेगी।इतना ही नहीं हर साल इसका बोझ बढ़ता जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और निर्माण कंपनी के बीच हुए करार में हर साल अप्रेल माह में दरों को रिवाइज करने का प्रावधान रखा गया है। ओवरलोड वाहनों से अतिरिक्त शुल्क भी वसूला जाएगा। फोरलेन का निर्माण जुलाई 2013 तक पूरा होने की संभावना है। इस हाइवे पर तीन टोल रहेंगे। इससे से निर्माण कंपनी को ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की भी कमाई होगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top