50 हजार में 90 दिन तक रेप
सिवान।
बिहार पुलिस ने "लव, सेक्स और धोखा" का बड़ा खुलासा करते हुए प्यार के नाम पर 90 दिन तक एक लड़की की इज्जत से हो रहे खिलवाड़ से पर्दा उठाया है। मामला यहां के बसंतसुर थाने इलाके का है, जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को महज 50 हजार में बेच दिया। खरीददार एक ऑर्केस्टरा संचालक है, जिसपर पिछले तीन महीने से लड़की के साथ ज्यादती के आरोप लगे हैं।
बसंतसुर थाना पुलिस ने इसकी सूचना मिलने पर युवती को मदारपुर से बरामद कर लिया है। आर्केस्ट्रा संचालक मुन्ना मियां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें