जल्द हो सकती है कई मंत्रियों की छुट्टी! 

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में जल्द ही फेरबदल हो सकता है। जी-20 की बैठक में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटते वक्त विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने इसके संकेत दिए। फेरबदल कब होगा इस बारे में प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने यह भी नहीं बताया कि प्रणब मुखर्जी की जगह वित्त मंत्री कौन बनेगा? 
प्रधानमंत्री से जब यह पूछा गया कि क्या भविष्य में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन में कुछ और पार्टियों को औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा,इस पर उन्होंने कहा कि जब ऎसा होगा तो आपको पता चल जाएगा। जब प्रधानमंत्री से पूछा गया कि अगला वित्त मंत्री कौन होगा,इस पर उन्होंने कहा कि वह भी अपने दिमाग के घोड़े दौड़ा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके सामने कई मुद्दें हैं जिन्हें सुलझाना है। इस समय मैं विदेश में हूं इसलिए कोई घोषणा करना सही नहीं होगा। जब भी फैसला लिया जाएगा,आपको पता चल जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top