जिंदा है एक्ट्रेस लैला,दाऊद से कनेक्शन
मुंबई।
लैला ने राजेश खन्ना के साथ वफा फिल्म में काम किया था। महाराष्ट्र एटीएस लैला और उसके परिवार को ढूंढ रही है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि लैला और उसकी मां सलीना पटेल के संबंध लश्कर-ए-तैयबा से हैं। किश्तवाड़ में एक दुकान से मिली लैला खान की आउटलेंडर कार जुलाई, 2011 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों से पहले रेकी में इस्तेमाल हुई थी। जिस दुकान से यह गाड़ी बरामद हुई थी, उसे परवेज ने किराए पर लिया था।
गाड़ी बरामद होने के बाद परवेज भूमिगत हो गया था। 2008 में एनसीपी के टिकट पर इंद्रवाल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुका परवेज एक शातिर धोखेबाज है। परवेज लैला की मां सलीना पटेल से निकाह कर चुका है। वह दिल्ली में 2, होशियारपुर में 1, श्रीनगर में 2 और किश्तवाड़ में 2 निकाह कर चुका है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें