आमिर के शो में खुलासा,मां के दूध में जहर 
नई दिल्ली।
फिल्म स्टार आमिर खान के टीवी शो सत्यमेव जयते में बताया गया कि मां के दूध में भी जहर होता है। आईआईटी कानपुर की रिसर्च साइंटिस्ट रश्मि सांघी ने यह खुलासा किया है। रश्मि ने बताया कि मां के दूध का सैंपल लेकर जब उन्होंने टेस्टिंग की तो पता चला कि उसमें तय सीमा से 800 फीसदी इंडोसल्फान रसायन (कीटनाशक)मिला। इंडोसल्फान को फसलों में लगने वाले कीड़ों को मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यही जहर खाने के जरिए मां के दूध में पहुंचता है और फिर बच्चे में। 
शो के दौरान आमिर ने केरल के कासरगोड जिले में फसलों पर एंडोसल्फान रसायन के छिड़काव के असर पर चर्चा की। आमिर ने बताया कि इस छिड़काव के चलते वहां अंपग बच्चे पैदा हो रहे हैं। पांच हजार से ज्यादा महिलाओं का गर्भ गिर गया। शो में दिखाया गया कि देशभर में ऎसे कई किसान हैं जो अपने घर के लिए उगाई गई फसलों पर रसायनों का छिड़काव नहीं करते क्योंकि वे इस जहर के असर को पहचानते हैं। 
ऎसे बहुत से रसायन हैं विदेशों में जिनका इस्तेमाल प्रतिबंधित है लेकिन भारत में उनका इस्तेमाल हो रहा है। ऎसे कई रसायन हैं जिनका इस्तेमाल भारत में भी प्रतिबंधित हो चुका है लेकिन वे अब भी प्रयोग किए जा रहे हैं। शो में आए विशेषज्ञों ने बताया कि भारत को महान हरित क्रांति से फायदा कम और नुकसान ज्यादा हुआ। 
इससे न तो किसानों का फायदा हुआ और न देश का। आज भारत पहले से कहीं ज्यादा अनाज आयात करता है और किसान पहले से कहीं ज्यादा आत्महत्याएं कर रहे हैं। यूनाइटेड फॉस्फोरस के एमडी राजू श्रॉफ शो में शामिल हुए। उन्होंने कीटनाशकों के इस्तेमाल से पड़ने वाले दुष्प्रभावों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हकीकत वैसी नहीं है जैसी बताई जा रही है । कीटनाशकों के बारे में जो भी बातें कही जा रही हैं कि वे सब झूठ हैं। कीटनाशकों के सीमित इस्तेमाल से कोई नुकसान नहीं होता।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top