रेव पार्टी से कंडोम-सीडी बरामद, 35 अरेस्ट
हैदराबाद।
पुलिस के अनुसार श्रीनिवास रेड्डी नाम के व्यक्ति की बर्थडे पार्टी में लड़कियों को हैदराबाद, मुंबई और बैंगलूरू से लाया गया था। पुलिस ने बताया कि जिने लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें मुंबई और दिल्ली की कुछ काल गल्र्स, कुछ स्थानीय फिल्म कलाकार और जाने माने लोगों के बेटे शामिल हैं।
पुलिस ने वहां से शराब, अश्लील सीडी, कंडोम, फल, फूल और कपड़े बरामद किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां से 15 कारों को भी जब्त किया गया है।
ऎसा माना जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में बड़े कारोबारियों और नौकरशाहों के बच्चे भी शामिल हैं। मुंबई के एक शख्स ने इस रिसॉर्ट को लीज पर लिया था। पुलिस ने यह कार्रवाई हयातनगर के निवासियों के शिकायत पर की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें