तेज़ाब डाल युवक को जलाने का प्रयास 

बाड़मेर 
सीमावर्ती बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगो ने एक युवक पर तेज़ाब डाल कर जलाने का प्रयास किया इस प्रयास में युवक के शरीर का काफी हिस्सा झुलस गया.इस आशय का कमला धोरीमन्ना में दर्ज किया गया .जिला पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया कि हेमाराम पुत्र चौखाराम जाट नि. लूखू हाल धोरीमना ने मुलजिम आसू पुत्र राजू जाट नि. लूखू वगेरा दो के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मुस्तगीस को जान से माने की नियत से व चेहरे को कुरूप करने की नियत से तेजाब डालकर शरीर जला देना व रोककर रखना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

मारपीट का मामला दर्ज 
बाड़मेर सोमाराम पुत्र उदाराम भील नि. होडू ने मुलजिम डालुराम पुत्र लछाराम भील नि. होडू वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट कर मोबाईल चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इधर बाड़मेर चुनीलाल पुत्र नेनाराम जाट नि. सरणू ने मुलजिम भूराराम पुत्र नंदराम जाट नि. सरणू वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

वाहन क़ी टक्कर से बालक कि मौत 

बाड़मेर
बाबूराम पुत्र पदमाराम जाट नि. सिणधरी चारणान ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा वाहन टेम्पू को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के पुत्र पूनमाराम उम्र 10 वर्ष के टक्कर मारना जिससे मौके पर मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। लज्जा भंग करने का मामला दर्ज बाड़मेर राजू पुत्र लुणाराम देशान्तरी नि. कॉआपरेटिव सोसायटी रोड़ बाड़मेर ने मुलजिम मदनलाल पुत्र सुरजाराम कलाल नि. कॉआपरेटिव सोसायटी रोड़ बाड़मेर वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के मकान में प्रवेश कर मारपीट कर मुस्तगीस की पत्नि की लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top