नागौर,  आमजन में विश्वास कायम रखें': आईजी
नागौर 
अजमेर रेंज आईजी अनिल पालीवाल ने शुक्रवार को नागौर में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में कानून व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने की बात कही। रेंज में आईजी का पदभार संभालने के बाद पहली बार नागौर आए आईजी पालीवाल ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों से परिचय के बाद वृत्त वार कानून व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय ने इस बार कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जो दिशा-निर्देश दिए हैं उन पर अमल किया जाए। इस मौके पर आईजी ने बढ़ते अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, चोरी, ब्लाइंड मर्डर खोलने, संपत्ति संबंधी अपराध, नकबजनी व लोकल एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र साहू ने जिले में कानून व्यवस्था व भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी दी। बैठक में एएसपी नागौर डॉ. रामदेव सिंह व जिलेभर के वृत्ताधिकारी मौजूद थे। 
पांचौड़ी थाने का निरीक्षण 
आईजी अनिल पालीवाल ने पांचौड़ी थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर थानाधिकारी हनुमानराम चौधरी से क्षेत्र में अपराधों की स्थिति का फीडबैक लेते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। थाने का निरीक्षण करने के बाद वे नागौर के लिए रवाना हो गए। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top