भरतपुर बैंक में डकैती, ले गए 4.28 लाख 
भरतपुर।
home newsयहां रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसबीबीजे शाखा से दिनदहाड़े आठ-दस सशस्त्र बदमाश डकैती डालकर करीब 4.28 लाख रूपए ले गए। वे जाते समय बैंककर्मियों और ग्राहकों को बैंक के स्ट्रांग रूम में तथा गार्ड परसराम को घायल कर सर्वर रूम में बंद कर गए।पुलिस के अनुसार बैंक शाखा में दोपहर करीब 12.45 पर आठ-दस जने ग्राहक बनकर आए। उनमें से दो लोग बैंक प्रबंधक एन.के. वासवानी के पास गए और नकदी निकालने की बात कही। प्रबंधक ने उन्हें कैश काउंटर पर जाने को कहा। तभी एक डकैत ने देशी कट्टा प्रबंधक की कनपटी पर तान दिया। फिर डकैतों ने देशी कट्टे निकाल बैंककर्मी व ग्राहकों को बंधक बना लिया।बैंक गार्ड परसराम ने विरोध किया तो एक डकैत ने उसके सिर पर कट्टे से वार किया तथा उसकी बन्दूक छीन जमीन पर पटक दी। इससे बंदूक की बट और दुनाली अलग हो गई। इसी बीच एक डकैत ने कैश काउंटर पर बैठे विवेक आनंद पर कट्टा तानते हुए स्ट्रांग रूम खोलने को कहा। मना करने पर उसे मारने की धमकी दी। भयभीत कैशियर ने स्ट्रांग रूम खोल दिया। इसके बाद डकैतों ने एक आलमारी में रखे करीब 5.15 लाख रूपए निकल लिए। फिर कैशियर को धमकाते हुए और राशि बताने का कहा। फिर और रकम नहीं मिलने पर बैंककर्मी व ग्राहकों को स्ट्रांग में बंद कर दिया। बेहोश पड़े गार्ड को सर्वर रूम में बंद करने के बाद बैंक का चैनल गेट बंद कर भाग छूटे।
नहीं था सीसीटीवी कैमरा
पुलिस अधीक्षक अंशुमन भौमिया ने सीसीटीवी में फुटेज देखने की बात कही तो बैंक प्रबंधक ने सीसीटीवी कैमरा नहीं होने की बात कही। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। पुलिस ने डकैतों द्वारा छीन ले जाए गए मोबाइल नम्बरों को ट्रेस किया तो इसमें एक नम्बर चालू मिला। पड़ताल के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
होश आने पर गार्ड ने मचाया शोर
इधर, होश आने पर बैंक के गार्ड परसराम ने सर्वर रूम की खिड़की से शोर मचाया। इस पर बाहर चाय की थड़ी पर बैठे एक व्यक्ति ने बैंक का चैनल गेट खोला और गार्ड को सर्वर रूम से बाहर निकाला। सूचना पाकर उद्योगनगर थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और स्ट्रांग रूम में बंद बैंककर्मियों व ग्राहकों को बाहर निकाला। डकैत जाते समय ग्राहकों व बैंककर्मियों से 7 से 8 मोबाइल हैेंडसैट भी छीन ले गए।
बैंक से 8-10 सशस्त्र बदमाश 5 लाख से ज्यादा रूपए ले गए हैं। उनकी तलाश में जिले में नाकाबंदी कराई है। साथ ही सीमावर्ती आगरा व मथुरा जिलों की पुलिस से सहयोग मांगा है। अंशुमन भौमिया एसपी, भरतपुर

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top