छाण गांव से हटे,कुशालीदर्रा में डटे
सवाईमाधोपुर।
पांच फीसदी आरक्षण की मांग पर राज्य सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जरों ने शुक्रवार को आंदोलन के तीसरे दिन छाण गांव से पड़ाव उठाकर 15 किमी. दूर टोंक-शिवपुरी हाईवे पर कुशालीदर्रा में डेरा डाल दिया। बैंसला ने कहा कि आरक्षण मामले में उनकी जयपुर के किसी सरकारी नुमाइंदे से वार्ता नहीं हुई है। वे आगामी रणनीति शनिवार को तय करेंगे।इससे पूर्व बैंसला के नेतृत्व में छाण गांव से हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग लाठी-डण्डे व धारदार हथियार लेकर निकले। उनके कुशालीदर्रा पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने डेरा डाल रखा था। गुर्जरों के कूच की सूचना पर वहां मोर्चा सम्भाल रहे प्रशासन व पुलिस के अघिकारी मय जाप्ता पीछे हट गए। उधर, गुर्जरों के पड़ाव के चलते अपराह्न तीन बजे के बाद से जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सवाईमाधोपुर से श्योपुर (मध्यप्रदेश) और खण्डार की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद कर दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें