छाण गांव से हटे,कुशालीदर्रा में डटे 
सवाईमाधोपुर।
home newsपांच फीसदी आरक्षण की मांग पर राज्य सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जरों ने शुक्रवार को आंदोलन के तीसरे दिन छाण गांव से पड़ाव उठाकर 15 किमी. दूर टोंक-शिवपुरी हाईवे पर कुशालीदर्रा में डेरा डाल दिया। बैंसला ने कहा कि आरक्षण मामले में उनकी जयपुर के किसी सरकारी नुमाइंदे से वार्ता नहीं हुई है। वे आगामी रणनीति शनिवार को तय करेंगे।इससे पूर्व बैंसला के नेतृत्व में छाण गांव से हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोग लाठी-डण्डे व धारदार हथियार लेकर निकले। उनके कुशालीदर्रा पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने डेरा डाल रखा था। गुर्जरों के कूच की सूचना पर वहां मोर्चा सम्भाल रहे प्रशासन व पुलिस के अघिकारी मय जाप्ता पीछे हट गए। उधर, गुर्जरों के पड़ाव के चलते अपराह्न तीन बजे के बाद से जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सवाईमाधोपुर से श्योपुर (मध्यप्रदेश) और खण्डार की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद कर दी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top