गहलोत बने प्रणब मुखर्जी के प्रस्तावक
जयपुर।
राष्ट्रपति चुनाव में राजस्थान की प्रमुख भूमिका रहेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी का प्रस्तावक बनाया गया है। प्रणव गुरूवार को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। गहलोत बुधवार सुबह मुखर्जी के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे। उनके साथ राज्यसभा सांसद अश्कअली टांक, नरेन्द्र बुढ़ानिया, लोकसभा सांसद गिरिजा व्यास, प्रभा ठाकुर, मंत्री हेमाराम चौधरी, अमीन खां, मुख्य सचेतक रघु शर्मा और विधायक श्रवण कुमार सहित अन्य नेता भी थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें