राजनीति-2 में नजर आएंगी कैटरीना कैफ 
मुंबई। 
katrina kaif
फिल्म निर्माता प्रकाश झा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'राजनीति' का सीक्वल के तैयारी इस समय परवान पर है। खबर है कि फिल्म के सीक्वल 'राजनीति-2' में बालीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नजर आएंगी। ऎसें में फैंस को उम्मीद है कि रणबीर व कैटरीना की जोड़ी एक बार फिर से देखने को मिलेंगी लेकिन यहां दर्शको को निराशा हाथ लग सकती है। माना जा रहा है कि इस बार रणबीर फिल्म का पार्ट नहीं होंगे। 

फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने पुष्टि की है कि राजनीति की कहानी बहुत ही चेलेजिंग कहानी है। अघिकांश मुख्य करेक्टर मर जाते है। दो से तीन करेक्टर पूर्णत: नए होंगे। कैटरीना सेंट्रल रोल में होगी। रणबीर राजनीति-2 का पार्ट नहीं होंगे। साथ ही बताया कि मैं महाभारत पर एक स्पिन करूंगा लेकिन यह बिल्कुल डिफरेंट होगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top