अन्ना से बगावत: टीम मुंबई ने दी अलग होने की धमकी
मुंबई.
रविवार को जब केजरीवाल ने मंच से नेताओं का नाम लिया तो रामदेव ने टोक दिया था और कहा कि ऐसा करने से आंदोलन कमजोर होगा। पहले केजरीवाल मंच से चले गए पर बाद में दोनों पक्षों ने सफाई दी कि कोई मतभेद नहीं है।
मुंबई से प्रकाशित एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आईएसी की कोर कमेटी को लिखे एक पत्र में ये आरोप लगाए गए हैं। ये आरोप अन्ना हजारे के मुंबई पहुंचने से ऐन पहले सामने आए जबकि गांधीवादी कार्यकर्ता लोकपाल और लोकायुक्त कानून के लिए महाराष्ट्र का दौरा शुरू करने वाले हैं। अन्ना के खिलाफ उनकी ही टीम में यह आवाज ऐसे वक्त उठी है जब लोकपाल के खिलाफ आंदोलन एक बार फिर से खड़ा होने की कोशिश कर रहा है। दिसंबर 2011 में मुंबई के बीकेसी ग्रांउड में अनशन पर बैठे अन्ना की सभा में भीड़ नहीं जुटने के बाद अनशन को बीच में ही खत्म करना पड़ा था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें