नगर परिषद आयुक्त ने किया शहर का दौरा 

बाड़मेर
शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था व विभिन्न मोहल्लों के अलावा प्रमुख चौराहों पर बंद पड़ी रोड लाइट की शिकायतों को नगर परिषद आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए आयुक्त बीएल सोनी ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षत्रों का दौरा कर सफाई व सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान शहर में बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर आयुक्त ने संबंधित जमादारों को फटकार लगाते हुए सफाई सुधारने के निर्देश दिए। वहीं शहर में लंबे समय से बंद पड़ी रोडलाइटों को लेकर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। 
425 लाइटें बंद 
आयुक्त बीएल सोनी ने बताया कि शहर में 338 ट्यूबलाइट्स व 87 सोडियम के साथ ही तन सिंह सर्किल, शहीद स्मारक व अंबेडकर सर्किल पर लगी हाईमास्ट लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी है। इसको लेकर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top