बाबा के पैर छूने पर भाजपा में बखेड़ा
नई दिल्ली।
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी के योग गुरू बाबा रामदेव के पैर छूने पर पार्टी में बखेड़ा खड़ा हो गया है। भाजपा नेता संघप्रिय गौतम ने गडकरी को पत्र लिखकर इस पर आपत्ति जताई है। गौतम ने पत्र में कहा है कि बाबा दवा व्यापारी हैं। काले धन के खिलाफ मुहिम चलाने वाले बाबा रामदेव जब गडकरी से मिलने उनके आवास पर गए थे तो भाजपा अध्यक्ष ने पैर छुकर उनसे आर्शीवाद लिया था। बाबा उनसे काले धन के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के लिए समर्थन मांगने गए थे। नितिन गडकरी ने कहा था कि भारतीय संस्कृति में भगवा कपड़े पहनने वाले को सम्मान दिया जाता है। भारतीय संस्कृति का अनुसरण करते हुए उन्होंने बाबा के पैर छुए थे। जो लोग भारतीय संस्कृति को नहीं मानते उनको आपत्ति हो सकती है। बाबा के पैर छूने पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गडकरी पर पर चुटकी लेते हुए कहा था कि मुझे यह देखकर खुशी हुई कि गडकरी ने उस बाबा के पैर छुए जो टैक्स चोरी के मामले में ईडी के नोटिस के सामना कर रहे हैं। यह नेता व धार्मिक गुरू की मुलाकात नहीं थी बल्कि दो प्रभावशाली नेताओं के बीच मुलाकात थी। एक बिजनेस मैन ने दूसरे बिजनेसमैन के पैर छुए क्योंकि गडकरी राजनीतिज्ञ से अधिक एक व्यापारी हैं। बाबा रामदेव भी धार्मिक गुरू से अधिक व्यावयायी हैं, इसलिए दोनों एक दूसरे को बखूबी समझते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें