दो रूपए घट सकते हैं पेट्रोल के दाम
नई दिल्ली।
तेल कंपनियां निकट भविष्य में तेल की कीमतों में दो रूपए की कमी कर सकती हैं। सूत्र बता रहे हैं कि शुक्रवार को यह कटौती लागू की जा सकती है। हर पंद्रह दिनों में होने वाली समीक्षा बैठक के बाद इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है। 23 मई को करीब सात रूपए दाम बढ़ाने के बाद यह दूसरा मौका होगा जब कंपनियां तेल के दामों में कटौती करेंगी। 3 जून को तेल कंपनियों ने तेल के दाम में पहली बार करीब दो रूपए की कटौती की थी।
कुछ दिनों पहले वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने पेट्रोल के दाम में कमी के संकेत दिए थे। प्रणब ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने की वजह से नीचे आ सकते है। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की 93 से 94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें